मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 1793 विदेशों में श्रमिकों का शोषण

सितम्बर 21, 2020

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 1793
दिनांक 21.09.2020 को उत्तर देने के लिए

विदेशों में श्रमिकों का शोषण

1793. श्री शान्तनु ठाकुरः
श्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोरः
श्री परबतभाई सवाभाई पटेलः
श्रीमती गीताबेन वी. राठवाः
श्री नारण्भाई काछड़ियाः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या सरकार का विचार विदेशों में भारतीय श्रमिकों के शोषण के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई नया कानून लाने का है; और

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) जी, हां।

(ख) प्रस्‍तावित नया उत्‍प्रवासन विधेयक एक सुदृढ़, पारदर्शी और व्‍यापक उत्‍प्रवासन प्रबंधन तंत्र स्‍थापित करने का प्रयास है जिसमें आसान, सुरक्षित और व्‍यवस्थित प्रवास सुकर हो सकेगा, हमारी विशाल युवा आवादी का प्रभावी उपयोग हो सकेगा, विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले हमारे प्रवासी अधिक संपन्‍न हो सकेंगे और प्रवास के सभी चरणों के दौरान उनके कल्‍याण और सुरक्षा को मजबूती मिल सकेगी। इस प्रस्‍तावित विधेयक के अंतर्गत राज्‍य सरकारों, केन्‍द्रशासित प्रदेशों तथा अन्‍य हितभागियों की भागीदारी से एक समावेशी, सुव्‍यवस्थित नियामक तंत्र की भी परिकल्‍पना की गई है।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या