मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्य़ा 1751 वन्दे भारत मिशन

सितम्बर 21, 2020

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्य़ा 1751
दिनांक 21.09.2020 को उत्तर देने के लिए

वन्दे भारत मिशन

1751. श्री अण्णासाहेब शंकर जोल्लेः

श्री हनुमान बेनीवालः

श्री अरूण सावः

कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देलः

श्री बसंत कुमार पांडा :

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) ‘वन्दे भारत मिशन’ के अंतर्गत विभिन्न देशों से वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अब तक कितने भारतीयों को वापस भारत लाया गया तथा इसका राज्य-वार एवं देश-वार ब्यौरा क्या है;

(ख) क्या अभी भी कुछ भारतीय विदेशों में फंसे हुए हैं,जो भारत वापस आना चाहते है;

(ग) यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है और इस संबंध में सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की गई है; और

(घ) ‘वन्दे भारत मिशन’ के अंतर्गत सरकार की भविष्य की योजना का ब्यौरा क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (घ) 16 सितंबर 2020 तक, वंदे भारत मिशन के तहत स्वसदेश लौटे भारतीयों की कुल संख्याय 14,47,481 है। राज्यि-वार और देश-वार ब्योशरा अनुबंध 'I'PDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. और अनुबंध 'II'PDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. में दिया गया है। विदेश में फंसे हुए अधिकांश भारतीय भारत लौट आए हैं। दिनांक 1 सितंबर 2020 को प्रारंभ किए गए वंदे भारत मिशन का चरण 6 चल रहा है। चार्टर्ड फ्लाइटों की संख्याो बढ़ाए जाने और चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर ट्रैवल बबल व्यावस्था ओं से हवाई सेवाओं की आवाजाही में वृद्धि हुई है, जिससे भारतीय नागरिक भारत आने के लिए सीधे टिकट बुक कर सकते हैं।

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या