मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्य़ा 1729 भारतीय विद्यार्थियों को वुहान से एयरलिफ्ट करना

सितम्बर 21, 2020

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्य़ा 1729
दिनांक 21.09.2020 को उत्तर देने के लिए

भारतीय विद्यार्थियों को वुहान से एयरलिफ्ट करना

1729. श्री मोहम्मद फैजल पी.पी.

श्री बी.बी. पाटीलः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या सरकार चीन के वुहान प्रांत और अन्य प्रांतों में फंसे भारतीय विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों को एयरलिफ्ट करके भारत लाई थी क्योंकि चीन के प्रांत घातक कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ग) सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कार्रवाई की है कि एयरलिफ्ट करके लाए गए भारतीयों से देश में घातक कोरोना वायरस न फैले; और

(घ) क्या सरकार ने अन्य देशों से भी लोगों को बचाया है और यदि हां,तो देश-वार/लोगों की संख्या-वार तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और कतिपय देशों को चुनने के पीछे कारण क्या हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (घ) 16 सितंबर, 2020 तक, छात्रों सहित चीन में फंसे पड़े भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत चीन से सुरक्षित निकाल लाने के लिए तीन उड़ानें तथा भारत वापसी के लिए पाँच उड़ानें संचालित की गईं। इन उड़ानों से कुल 820 छात्रों और 658 अन्य भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया। इसके अलावा, 47 विदेशी नागरिकों को भी उनकी सरकारों के आग्रह पर वहाँ से निकाला गया। चीन से आने वाले सभी यात्रियों को भारत में थर्मल स्कैनिंग करानी थी और क्वारंटीन में रहना था।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या